Joke 1:
एक बार एक जीजा-साली ट्रेन में सफ़र कर रहे थे।
कुछ दूर जाते ही रात हो गयी। ऐसे में जीजा को नींद आने लग गई।
साली जो अबतक नॉन-स्टॉप बातें किये जा रही थी वो
अपने जीजा से पूछती है –
जीजू अच्छा एक बात बताओ….
जीजा – साली साहिबा वो छोड़िये…
पहले आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिए।
साली – जी जीजू पूछिए…
जीजा – क्या हम रात में मियाँ-बीबी की तरह रह सकते है ?
साली – शरमाते हुए… जैसा आपको ठीक लगे।
जीजा – हाँ तो बकवास बंद करो और चुपचाप सो जाओ।
Joke 2:
साला (जीजा से) – जीजा जी !
मेरी बहन तो गाय है गाय,
जीजा – फिर साले गौशाला में ही छोड़ आते,
मेरे साथ क्यों बांध दी…
Joke 3:
जीजा (हाथ में सिगरेट छुपा कर) – बताओ मेरे हाथ में क्या है ?
पागल साली – रेलगाड़ी ?
जीजा – वो कैसे ?
साली – आपके हाथ से धुँआ निकल रहा है ना… इसलिए।
Joke 4:
गर्लफ्रेंड :- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई,
बदनाम हो गई, कहीं की न बची…..
बॉयफ्रेंड :- तो पगली मैं कौन सा तेरे प्यार में कलेक्टर बन गया हूँ।
मैं भी तो पकौड़ी बेच रहा हूँ…..
10 के 2 और 20 के 5, ले तू भी ले ले…..
Joke 5:
रोते हुए बॉयफ्रेंड को देखकर गर्लफ्रेंड बोली….
गर्लफ्रेंड :– क्यों रो रहे हो ?
बॉयफ्रेंड :– मैंने आज तक किसी भी लड़की को किस नहीं किया !
गर्लफ्रेंड :– रो मत, ये ले मुझे Kiss कर ले।
किस लेने के बाद लड़का हँसने लगा….
गर्लफ्रेंड :– क्यों हँस रहे हो ?
बॉयफ्रेंड :– ऐसे रो रो कर मैंने मोहल्ले की सारी लड़कियों को Kiss कर लिया है।।
You may also like
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता, 200 करोड़ के क्लब में प्रवेश की ओर
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए
महाराष्ट्र : सतारा जिले के लाभार्थियों को मिला आशियाना, घर का सपना हुआ साकार
पांचवें टेस्ट के लिए सौरव गांगुली ने कोच गंभीर को दी इस स्पिनर को खिलाने की सलाह
गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन